सर्वे : मोदी से खुश, सरकार से नाखुश जनता

Sunday, May 01, 2016 - 09:33 PM (IST)

नई दिल्ली : मोदी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर भी कई आंकड़े सामने आते रहे हैं। इसी बीच मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर एक सर्वे सामने आया है। सर्वे में 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मोदी सरकार के राज में देश के हालात पहले से खराब हुए हैं जबकि 43 प्रतिशत लोग कहते हैं कि मोदी सरकार ने जो सरकारी योजनाएं चलाईं उनसे देश की गरीब जनता को कोई खास फायदा नहीं मिला।
 
 
बेशक मोदी सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों का यही कहना है लेकिन सर्वे में 70 प्रतिशत लोगों ने कहा कि देश का पीएम पांच साल बाद नरेंद्र मोदी ही बनें। 62 प्रतिशत लोग तो मोदी की परफार्मेंस से काफी खुश हैं। चार हजार लोगों में किए गए इस सर्वे के नतीजे लोकसभा के पूर्व सेक्रेटरी जनरल सुभाष सी कश्यप ने जारी किए। 
 
Advertising