इस खिलाड़ी ने सुनाई दर्दभरी आपबीती, ट्रेन के फर्श पर साेकर बिताई रात!

Sunday, Jun 11, 2017 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में खिलाड़ियों के प्रति सरकार का उदासीन रवैया कई बार चर्चा में अाया है। एेसी ही एक दिव्यांग खिलाड़ी है पैरा-एथलीट की सुवर्णा राज, जिन्हाेंने कुछ ऐसे दावे किए हैं जो देश को शर्मिंदा करने के लिए काफी हैं। सुवर्णा का दावा है कि नागपुर से दिल्ली की यात्रा करते वक्त उन्हें अपर बर्थ अलॉट होने की वजह से अपनी पूरी रात फर्श पर सोकर बितानी पड़ी, क्योंकि उन्हें निचली बर्थ नहीं दी गई।


'सुरेश प्रभु से मिलने की जताई इच्छा'
इसके बाद सुवर्णा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वो रेल मंत्री से मिलकर उन्हें और उन जैसे ही एथलीटों के सामने आने वाली परेशानियों का जिक्र करना चाहती हैं कि जब भी उन्हें रेल यात्रा करनी पड़ती है तो ‌किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 

 


 

 

 

 

 

 

Advertising