विमान हादसे के बाद ‘सूर्य किरण’ एअरो इंडिया कार्यक्रम में नहीं होगा शामिल, टीम वापिस लौटी

Wednesday, Feb 20, 2019 - 09:00 AM (IST)

बेंगुलुरु: भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकराने के कुछ घंटे बाद एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि सूर्य किरण एअरो इंडिया 2019 के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी। यह कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो रहा है। भदौरिया ने से कहा कि र्भाग्यपूर्ण घटना हुई है और इसकी जांच होगी। सूर्य किरण कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे। सूर्यकिरण एक्रोबेटिक्स टीम को वापिस बुला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कार्यक्रम में बाकी की चीजें पहले जैसी ही रहेंगी। भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकराने के बाद मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एअरो इंडिया कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुए इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और दो घायल हो गए जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Seema Sharma

Advertising