जानें तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कांफ्रेस की बड़ी बातें

Friday, Mar 01, 2019 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच तीनों सेनाओं की एक साझा प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई जिसमें अभिनंदन की रिहाई का स्वागत किया गया साथ ही पाकिस्तान की नापाक करतूतों के भी सबूत पेश किए गए। आईए जानते हैं इस साझा प्रेस कांफ्रेस के मुख्य अंश। 




वायुसेना का बयान 

  •  एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले में एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं करने के पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह खारिज किया
  • पाकिस्तान ने पहले कहा कि उसके पास भारत के दो पायलट हैं, लेकिन शाम तक कहा कि एक ही पायलट उसके कब्जे में है। 
  • भारतीय पायलट को पाकिस्तान ने एलओसी से गिरफ्त में लिया।
  • पाकिस्तान के विमानों ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
  • भारतीय वायुसेना के मिग 21 ने पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराया। एफ 16 में लगने वाले मिसाइल के अवशेष भारतीय इलाके में मिले।
  • पाकिस्तान ने एफ 16 के इस्तेमाल की बात को नकारा, लेकिन राजौरी में एमरॉम मिसाइल के अवशेष मिले जो एफ 16 में ही इस्तेमाल होता है। 
  • सबूत के तौर एफ-16 से दागी गई हवा से हवा में मार करने वाली एमरामज् मिसाइल का एक टुकड़ा और विमान के इंजन के टुकड़े भी दिखाए। 



     

थलसेना का बयान 

  • मेजर जनरल सुरेन्द्र सिंह ने भारतीय सेना ने हर इलाके से मुंहतोड़ जवाब दिया है।
  • पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है। 
  • हमने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है, हम पूरी तैयार हैं और पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत का जवाब देने को तैयार हैं।
  • भारत और इसके नागरिकों के खिलाफ काम करने वालों को सबक सिखाते रहेंगे। 
  • हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, आतंकी कैंपों को टारगेट करते रहेंगे। 
  • पुलवामा हमले में जैश का हाथ था और इसके पुख्ता सबूत हामरो पास मौजूद है। 
  • पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों में 35 बार सीमा पास से सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका हमारे सुरक्षा बल मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।





नौसेना का बयान 

  • नौसेना के एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा कि भारतीय नौसेना पूरी तरह तैयार है। जमीन, हवा और पानी सब जगह हम तैयार हैं।
  • हम हर स्थिति का सामना करने को तैयार हैं थल सेना और नौ सेना के साथ मिलकर काम करेंगे। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। 
  • नौसेना को उच्च स्तर की तैयारी के साथ तैनात रखा गया है
  • नौसेना ने जरूरत पडऩे पर त्वरित और कड़ी प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया है। हम राष्ट्र और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिये सेना और वायुसेना के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।’’     

Anil dev

Advertising