ड्यूटी पूरी होने पर पायलट ने विमान उड़ाने से किया इनकार, यात्रियों ने किया हंगामा

Monday, Aug 20, 2018 - 12:05 PM (IST)

सूरत: पायलट ने सूरत एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ाने के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसकी ड्यूटी ऑफ हो चुकी थी। मामला शनिवार का है फ्लाइट सूरत से दिल्ली आनी थी लेकिन पायलट ने कहा कि वह थक चुका है और अब विमान नहीं उड़ा सकता। पायलट के इंकार करने पर अगले दिन रविवार को विमान ने 12 घंटे बाद उड़ान भरी। फ्लाइट में करीब 116 यात्री थे जिनमें से 21 ने अपनी यात्रा रद्द कर दी और 85 यात्री रविवार को दिल्ली पहुंचे।

एयर इंडिया की एक विमान को रात 9 बजे नई दिल्‍ली के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से इंकार करते हुए कहा कि उसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है इसलिए उड़ान नहीं भर सकता। पायलट इससे पहले भी एक उड़ान भर चुका था और सुरत में उसकी ड्यूटी के 8 घंटे पूरे हो चुके थे। पायलट के इंकार करने के बाद क्रू मेंबर भी विमान से नीचे उतर गए और विमान को सूरत एयरपोर्ट पर ग्राउंड कर दिया गया। यात्रियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने काफी हंगामा किया। यात्रियों के गुस्से को देखते हुए एयर इंडिया ने उनके लिए होटल और खानपान की व्‍यवस्‍था की। करीब 12 घंटे बाद दूसरा पायलट विमान लेकर सूरत से दिल्ली पहुंचा।

Seema Sharma

Advertising