पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के लिए सीएम ममता जिम्मेदार :सुप्रियो

Sunday, May 19, 2019 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री कहती हैं कि वह प्रतिशोध लेंगी तो ऐसा होना ही है। 

केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे कह रहे हैं कि मैं हिंसा फैला रहा हूं लेकिन मैं यहां मतदान करने आया हूं। क्या आपने यहां किसी प्रकार की हिंसा देखी? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर तृणमूल की नोटिस की चर्चा करते हुए कहा कि यह मीडिया पर निर्भर करता है कि वे मोदी के दौरे को कवर करें अथवा नहीं। 

बाबुल ने कहा कि टीएमसी को अपनी शिकायतों को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए। यह पराजय को लेकर हताशा का परिचायक है। इस बीच जादवपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बूथ कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल की महिला कार्यकर्ता फर्जी मतदान कर रही हैं तथा लोगों के उंगलियों पर जबरन स्याही का निशान लगा दे रही हैं। 

vasudha

Advertising