हैदराबाद एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई

Monday, Dec 09, 2019 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्लीः हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों के एनकाउंटर पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। आरोपियों की मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी की मांग करते हुए दायर की गई याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट बुधवार को विचार करेगा। मामले पर पहले चीफ जस्टिस एसए बोवडे ने कहा कि इसकी सुनवाई तेलंगाना हाई कोर्ट में चल रही है। हालांकि बाद में वे बुधवार को इस मामले पर सुनवाई को तैयार हो गए।

 

बता दें कि बीते शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस गैंगरेप के चारों आरोपियों के क्राइम सीन रिक्रेट करने के लिए घटनास्थल पर लेकर गई थी, जहां पर आरोपियों ने भागने की कोशिश में पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी और चारों को मार गिराया। सोशल मीडिया पर लोगों ने हैदराबाद पुलिस के इस काम की काफी सराहना की थी लेकिन कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे।

Seema Sharma

Advertising