तीन तलाक पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

Friday, Aug 23, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक पर दायर याचिका को लेकर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है। बता दें कि तीन तलाक को कानून बनाने को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने इसपर रोक की मांग की है।

 

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुताबिक तीन तलाक कानून का एकमात्र उद्देश्य मुस्लिम पतियों को दंडित करना है। याचिका में यह भी कहा गया कि मुस्लिम पतियों के साथ अन्याय है। इससे पहले जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने तलाक को लेकर कानून पारित होने पर चिंता जताई थी।

Seema Sharma

Advertising