लोन मोरेटोरियम मामले में कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

Monday, Mar 22, 2021 - 07:44 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट लोन मोरेटोरियम में मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ विशाल तिवारी एवं अन्य की अलग-अलग याचिकाओं पर अपना निर्णय सुनाएगी।

अदालत ने याचिकाकर्ताओं, केंद्र सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य हस्तक्षेपकर्ताओं के वकीलों की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद पिछले वर्ष 17 दिसम्बर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर मासिक किस्त नहीं जमा कराने पर चक्रवृद्धि ब्याज से ऋणदाताओं को राहत देने के निर्देश देने की मांग की गयी थी। रिजर्व बैंक ने छह महीने के लिए इस योजना को मंजूरी दी थी।

Yaspal

Advertising