सुप्रीम कोर्ट बोला- जजों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए केंद्र, इसे राज्यों के भरोसे नहीं छोड़े

Tuesday, Aug 17, 2021 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जजों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जजों की सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ राज्यों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। कोर्ट ने कहा कि केंद्र को इस पर ध्यान देना होगा।

 

बता दें कि झारखंड के धनबाद जिले में जज उत्तम आनंद की कथित हत्या के बाद से यह मामला काफी गर्माया हुआ है। संवेदनशील मामलों में फैसला देने वाले न्यायाधीशों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

Seema Sharma

Advertising