सबरीमाला पर उच्चतम न्यायालय का आदेश लागू किया जाएगा: पिनराई विजयन

Thursday, Oct 25, 2018 - 11:11 PM (IST)

कोट्टायम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश की इजाजत संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर का प्रबंधन संभालने वाला त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीबीडी) सबरीमाला सनिधनम (मंदिर परिसर) में ‘अपराधियों’ को ठहरने से रोकने का नया तंत्र विकसित की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की एक बैठक में कहा, ‘‘नया तंत्र श्रद्धालुओं को प्रार्थना करने के तत्काल बाद मंदिर से चले जाने में मदद पहुंचाने के लिए विकसित किया जाएगा।’’ उन्होंने कार्यकर्ता राहुल ईश्वर के इस बयान की निंदा की कि यदि ‘निषिद्ध’ उम्रवर्ग की कोई महिला वहां पहुंच जाती है तो उन्होंने ऐसी स्थिति में कुछ श्रद्धालुओं द्वारा परिसर में खून छिडककर मंदिर को बंद करने वास्ते बाध्य करने के लिए आकस्मिक योजना तैयार की है। उन्होंने उनका नाम लिए बगैर, उच्चतम न्यायालय के आदेश का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के नेता की मंशा पर सवाल उठाया। 

Pardeep

Advertising