केजरीवाल, विश्वास की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा रुख

Wednesday, Oct 26, 2016 - 11:47 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास की ओर से उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर की एक अदालत से जारी सम्मन को चुनौती देने वाली बुधवार को पेश याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति एआर दवे की अध्यक्षता वाली पीठ ने आप नेताओं द्वारा प्रस्तुत याचिका कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया।
 

20 अप्रैल 2014 को सुल्तानपुर के सहायक चुनाव अधिकारी ने केजरीवाल और विश्वास के खिलाफ धारा 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), 186 (सरकारी कर्मचारी को कामकाज में बाधा पहुंचाना), 341 (संयम न रखना), 353 और 171 जी (चुनाव के संबंध में गलत बयानबाजी करना) धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था। इस संबंध में 13 अप्रैल 2016 को आरोप पत्र दाखिल किया गया था और सात अक्टूबर को सुल्तानपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ सम्मन जारी किया था। याचिकाकर्ताओं ने इस सम्मन को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising