दलित भाइयों के मारे जाने पर काफी दुखी हूं: ममता

Monday, Apr 02, 2018 - 06:32 PM (IST)

कोलकाता: अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान हटाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में दलितों के आज ‘भारत बंद’ के दौरान कई स्थानों पर हिंसक घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह दलितों के मारे जाने पर काफी दुखी हैं। बनर्जी ने कहा, मुझे इस बात को लेकर काफी दुख और दर्द का अनुभव हुआ है कि मेरे कुछ दलित भाई और बहन मारे गए हैं तथा घायल हुए हैं।

मध्य प्रदेश में हुई चार लोगों की मौत
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारत बंद के दौरान चार लोगों की मौत हो गई और कईं अन्य घायल हुुए हैं। ग्वालियर में दो लोगों की मौत हो गई है और मुरैना तथा भिंड जिले में एक- एक व्यक्ति मारा गया है। इसके अलावा ग्वालियर जिले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति की मौत राजस्थान के अलवर में हुई है। इस बीच केन्द्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय में एक समीक्षा याचिका दायर कर दी । 

Punjab Kesari

Advertising