अनोखा जुर्माना: दोस्तों ने कैंपेन चला जमा किए 50 पैसे के 200 सिक्के, वकील ने भरा 100 रुपये का जुर्माना

Friday, Aug 14, 2020 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में वर्चुअल सुनवाई के दौरान रोज रोचक वाकया होते ही रहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप न्यायाधीशों और वकीलों के बीच कभी मनोरंजक बातें तो कभी नोकझोंक आम बात है।  शीर्ष अदालत में वीरवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए पेश हो रहा एक वकील साहब जब गुटखा चबाते नजर आया तो खंडपीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने उन्हें आड़े हाथों लिया। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा-‘यह (आपके मुंह में) क्या है?’ इस पर वकील साहब ने घबराकर ‘सॉरी’ बोला लेकिन न्यायमूर्ति मिश्रा कहां छोडऩे वाले थे, उन्होंने कहा-‘क्या सॉरी (ह्वाट सॉरी)? आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।’ वकील साहब ने उनकी हिदायत स्वीकार करते हुए अपनी जान बचाई। 

वकील ने 50-50 पैसों के सिक्कों से भरा सुप्रीम कोर्ट का जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट की ओर से किए जुर्माने का सांकेतिक विरोध करने के लिए एक वकील ने अनोखी पहल की और 100 रुपए के जुर्माने की भरपाई 50-50 के 200 सिक्कों के साथ की है।   सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा लॉकडाऊन के दौरान याचिकाओं को सूचीबद्ध करने में वकीलों का चेहरा देखकर तरजीह दिए जाने की शिकायत करने वाले वकील रीपक कंसल ने 100 रुपए के जुर्माने की रकम की गुरुवार को रजिस्ट्री करा दी, लेकिन सबसे दिलचस्प यह है कि उन्होंने ये रुपए कागज के नोट देकर नहीं, बल्कि 50-50 पैसों के 2 सौ सिक्के इधर-उधर से एकत्रित करके चुकाए। 


 

Ali jaffery

Advertising