सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पाए गए कोरोना संक्रमित, कल होने वाली सुनवाई भी टली

Wednesday, May 12, 2021 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश कोरोना संक्रमण से बेहाल है। ऐसे में कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग बेंच लगातार की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके साथ उनके स्टाफ के सदस्य भी कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं इस मामले में  गुरुवार को होने वाली सुनवाई भी टल गई है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के और जज भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

जानिए  जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बारे में
जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ वर्तमान में भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं। इससे पहले वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश और बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सेवा दे चुके हैं। चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को भारत के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। इनका जन्म 11 नवंबर 1959 को मराठी परिवार में हुआ था।
 

Yaspal

Advertising