SC के खिलाफ ट्वीट करने पर माफी मांगने से कुणाल कामरा का इनकार, सुनवाई 2 हफ्ते के लिए टली

Friday, Jan 29, 2021 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है। वहीं  कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इनकार कर दिया। कामरा ने अपने हलफनामे में कहा कि अगर अदालत मानती है कि उसने एक लाइन क्रॉस की है तो वह भी अपने कश्मीरी दोस्तों की तरह हर 15 अगस्त को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे का पोस्टकार्ड लिखेंगे।

 

कामरा ने नोटिस का जवाब दिया कि न्यायपालिका में जनता का विश्वास संस्थान के कार्यों पर स्थापित है, न कि किसी की आलोचना या टिप्पणी पर। कामरा ने कहा कि मुनव्वर फारुकी जैसे हास्य कलाकारों को चुटकुलों के लिए जेल में डाल दिया जाता है। हम उन भाषणों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला देख रहे हैं, जो उन्होंने किए भी नहीं हैं। जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की पीठ नें फिलहाल मामले की सुनवाई को दो हफ्ते के लिए टाल दिया है।

Seema Sharma

Advertising