सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, कल अदालत में उपस्थित रहें स्वामी

Monday, Feb 25, 2019 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में उपस्थित रहने को कहा है।

स्वामी ने अयोध्या में पूजा के अपने अधिकार का हवाला देते हुए अपनी याचिका की सुनवाई का मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ से आज अनुरोध किया। न्यायमूर्ति गोगोई ने श्री स्वामी से कहा, ‘‘कल होने वाले सुनवाई के दौरान आप कोर्ट रूप में मौजूद रहें।’’
 

न्यायमूर्ति गोगोई के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ 26 फरवरी को सुनवाई करेगी। पीठ में न्यायमूर्ति गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई गत 29 जनवरी को होनी थी, लेकिन न्यायमूर्ति बोबडे के मौजूद नहीं होने से सुनवाई टल गई थी।

Yaspal

Advertising