राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किया खुद का बचाव

Friday, Feb 15, 2019 - 08:35 PM (IST)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में खुद का बचाव करते हुए शुक्रवार को कहा कि खुद याचिकाकर्ताओं ने पुनर्विचार याचिकाओं की त्रुटियां अभी तक दूर नहीं की हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए संबंधित याचिकाकर्ता को फटकार लगाई और राफेल मामले में खुद का बचाव किया।

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि राफेल को लेकर संशोधन और पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गयी हैं और इन याचिकाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है लेकिन ये याचिकाएं खुद ही त्रूटिपूर्ण हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि पक्षकारों ने एक महीने बाद भी इन्हें सुधारने के लिए कुछ नहीं किया।

दरअसल, एक वकील ने एक अर्जी की जल्द सुनवाई के लिए विशेष उल्लेख किया तो मुख्य न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए राफेल का जिक्र कर ये टिप्पणी की। राफेल सौदे की विशेष जांच कराये जाने संबंधी याचका पर गत वर्ष 14 दिसंबर के फैसले के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी एवं यशवंत सिन्हा तथा जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। कई अन्य पुनरीक्षण याचिकएं भी सुनवाई के लिए लंबित हैं। 

Yaspal

Advertising