आज से दीपक मिश्रा की कोर्ट में नहीं जाऊंगा: कपिल सिब्बल

Monday, Apr 23, 2018 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के बाद कांग्रेस नेता और लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे कपिल सिब्बल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सोमवार से वह दीपक मिश्रा की कोर्ट में नहीं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक मुख्य न्यायधीश रिटायर नहीं हो जाएंगे, तब तक वह उनकी कोर्ट में नहीं जाएंगे। सिब्बल ने कहा कि मेरे साथ 63 अन्य लोगों ने भी जस्टिस दीपक मिश्रा को हटाने की मांग की है. अब मैं सोमवार से सीजेआई की अदालत में नहीं जाऊंगा। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस सहित 7 विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति नायडू को चीफ जस्टिस मिश्रा के खिलाफ कदाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस दिया गया। अगर नायडू इस नोटिस को स्वीकार करते हैं तो प्रक्रिया के नियमों के अनुसार विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए उन्हें न्यायविदों की 3 सदस्यों की एक समिति का गठन करना होगा। 


 

Anil dev

Advertising