EVM की निगरानी को लेकर SC सख्त, चुनाव आयोग से मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का रखरखाव निजी कंपनियों के इंजीनियरों द्वारा कराये जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को निर्वाचन आयोग को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। न्यायालय ने हालांकि इस मामले में औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया है। न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने पत्रकार आशीष गोयल की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग से रुख स्पष्ट करने को कहा।
 PunjabKesari
याचिकाकर्ता द्वारा दाखिल की गई पीआईएल में आरोप लगाया गया कि ईवीएम के रखरखाव में चुनाव आयोग निजी कंपनियों के इंजीनियरों का इस्तेमाल करता है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए और सिर्फ सरकारी अधिकारियों को ही इसके रखरखाव की इजाजत दी जानी चाहिए। वहीं अब तक जितने ईवीएम का निर्माण हुआ है, उनकी संख्या चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में बताई गई संख्या से कई ज्यादा है।
PunjabKesari

याचिकाकर्ता का कहना है कि चुनाव आयोग से ये पूछा जाना चाहिए कि इतनी बड़ी संख्या में ईवीएम कहां चले गए। याचिककर्ता ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये जाने की मांग की है। मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। फिलहाल शीर्ष अदालत ने इस केस में चुनाव आयोग का जवाब मांगा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News