SC का अादेश- आसाराम काे मैडिकल जांच के लिए जल्द लाया जाए दिल्ली

Monday, Aug 29, 2016 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम की स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स ने दिल्ली से मैडिकल टीम जोधपुर भेजने में असमर्थता जताई है। ऐसे में अब आसाराम को जांच के लिए जोधपुर से फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। एम्स के वकील की दलील से सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को जोधपुर जेल से दिल्ली लाकर एम्स में ही जांच का आदेश दिया है। कोर्ट ने ये भी आदेश दिया कि जल्द दिल्ली लाकर आसाराम की मैडिकल जांच करवाई जाए। 

दरअसल, अखि‍ल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 7 डॉक्टर्स की टीम का एक पैनल बनाया गया है और आसाराम की जांच के लिए सभी को जोधपुर नहीं भेजा जा सकता, क्योंकि इससे अस्पताल का काम प्रभावित होगा। गौरतलब है कि आसाराम ने स्वास्थ्य आधार पर 1 से 2 महीने की अंतरिम जमानत मांगी है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए मैडिकल बोर्ड बनाने को कहा था।  

Advertising