कोरोना के खिलाफ जंग में देश को मिला नया हथियार!, Zydus ने शुरू की ZyCoV-D की सप्लाई

Wednesday, Feb 02, 2022 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है। जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है।

यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन' है। इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है। जायकोव-डी की तीन खुराक लगाई जाती है। कंपनी ने कहा, ‘‘टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक होगी और खरीदार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक की पेशकश की जाएगी।''

 

rajesh kumar

Advertising