कोरोना संकट के बीच अंधविश्वास का जन्म, खड़ी शिलापट्टी की पूजा अर्चना कर रहे प्रवासी श्रमिक

Wednesday, Apr 08, 2020 - 12:20 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत):  शहर के पलगेत्र मोहल्ले में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की झुज्गियों के पास शिला पट्टी खुद व खुद खड़ी होने का दावा श्रमिकों ने किया है। जिसके बाद प्रवासी श्रमिक इसे भगवान शिव का आशीर्वाद मान पूजा अर्चना कर रहे हैँ। छत्तीसगढ़ निवासी प्रवासी श्रमिक पवन कुमार ने कहा कि वे पलगेत्र मोहल्ले में झुज्गियों में रहते हैं। उन्हें ऐसा संकेत मिला कि यहां पूजा अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यहां यह शिलापट्टी खुद व खुद खड़ी हुई जिसके बाद उन्होंने यहां पूजा अर्चना की। वहीं, इस जानकारी के बाद आसपास के लोग भी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। प्रवासी श्रमिक भी यहां उनकी विशेष पूजा कर रहे हैं। कईयों ने दावा किया कि रात को एक विशेष आवाज तक उन्हें आई थी, जिसके बाद शिलापट्टी जैसा यहां उन्हें दिखाई दिया। 


 
 

Monika Jamwal

Advertising