SRH vs LSG : हैदराबाद में चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाजों का कहर, जानें कौन मारेगा बाजी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त शुरुआत की है। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ईशान किशन ने शतक जड़ा, जबकि ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने कमाल दिखाया और दो बड़े विकेट लिए।
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पहले मैच में करीबी हार झेल चुकी है। उनकी बल्लेबाजी तो शानदार रही, लेकिन गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे। अब लखनऊ अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी, जबकि हैदराबाद जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
हैदराबाद की पिच कैसी है?
यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिल सकती है।
पिछले रिकॉर्ड क्या कहते हैं?
इस मैदान पर अब तक 78 आईपीएल मैच हुए हैं। इनमें से 35 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 43 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन (SRH बनाम MI) है, जबकि सबसे कम स्कोर 80 रन (DC) है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।