सुंजवान हमले को लेकर राजनाथ ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: सुंजवान हमले  के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। ये बैठक शाम 4 बजे होगी. इस बैठक में सुंजवां में हुए आतंकी हमले पर चर्चा होगी। बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह सचिव, IB चीफ, रॉ चीफ सहित, गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल होंगे।

आतंकवादियों ने किया था सेना कैंप पर हमला
आपको बतां दे कि शनिवार सुबह जम्मू के सेना कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था। आतंकवादियों ने एके-47 राइफलों और दूसरे हथियारों के साथ इस कैंप में घुसने की कोशिश की थी। सेना की जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी मारे गए हैं और उनके हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल कैंप की तलाशी का अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News