‘कोई डांसिंग गर्ल्स नहीं, कोई डीजे नहीं…’सुनील गावस्कर ने IPL 2025 को लेकर BCCI से की खास अपील

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सीज़फायर के बाद एक बार फिर से 17 मई को आईपीएल शुरु होने वाला है। इससे पहले सुनील गावस्कर ने BCCI से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आक्रमण के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी जान गंवाने वालों के सम्मान में बाकी मैच डीजे और चीयरलीडर्स के बिना होने चाहिए।

PunjabKesari

सुनील गावस्कर बोले-

सुनील गावस्कर ने कहा, "मैं वास्तव में यह देखना चाहूंगा। ये आखिरी कुछ मैच हैं; हमने लगभग 60 गेम खेले हैं। मुझे लगता है कि यह पिछले 15 या 16 गेम हैं। मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मैं चाहूंगा कि कोई संगीत न हो। आइए ओवर के बीच में डीजे को चिल्लाते हुए न देखें।"

"ऐसा कुछ नहीं। खेल खेले जाने चाहिए। भीड़ को आने देना चाहिए। बस एक टूर्नामेंट होना चाहिए, टूर्नामेंट का संतुलन। इसमें कोई डांस करने वाली लड़कियां नहीं होंगी, कुछ भी नहीं। सिर्फ क्रिकेट ही उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है," दिग्गज ने कहा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News