सुनंदा पुष्कर मौत केसः सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर 10 दिसंबर को सुनवाई करेगी कोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। जिसमें स्वामी ने मांग की है कि कोर्ट में पुलिस की विजिलेंस जांच रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जाए। इस दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर की ओर से केस की पैरवी कर रहे वकील विकास पाहवा ने इसका विरोध किया।

स्वामी ने क्या आरोप लगाए
कोर्ट अब इस मामले में 10 दिसंबर को सुनवाई करेगा। इससे पहले यह सुनवाई 1 दिसंबर को होनी थी, लेकिन एक पक्ष के वकील के कोर्ट में मौजूद ने होने से सुनवाई टाल दी गई थी। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस ने भारी लापरवाही की है। इसका जिक्र खुद पुलिस की विजिलेंस रिपोर्ट में है। इसलिए यह रिपोर्ट कोर्ट में मंगवाई जाए।

इसके साथ ही स्वामी ने मामले में पक्षकार बनाए जाने की भी अपील की। जिसके विरोध में शशि थरूर के वकील ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी न तो इस केस में पीड़ित हैं न परिवार हैं, तो उन्हें इस केस में पक्षकार नहीं बनाया जा सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News