एक बार फिर खुलेगा सुनंदा पुष्कर का कमरा!

Friday, Jul 21, 2017 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आज एक 5 सितारा होटल के उस कमरे की सील हटाने का आदेश दिया, जहां कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 2014 में रहस्यमई परिस्थितियों में मृत मिली थीं। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने कमरा नंबर &45 की सील हटाने के होटल के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

होटल ने दावा किया कि कमरे की सीलिंग के कारण उसे बीते तीन वर्ष में 50 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। इस कमरे का किराया 55 हजार से 61 हजार रुपए प्रति रात के बीच है। होटल ने दावा किया कि कई बार पुलिस और फारेंसिक टीमों ने इस कमरे का दौरा किया और उसे अब सील रखने की जरूरत नहीं है।

इस कमरे को 17 जनवरी 2014 को सुनंदा की मौत की जांच के दौरान सील किया गया था। दिल्ली पुलिस ने एक जनवरी 2015 को अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। 

Advertising