सुनंदा मामला : पुलिस ने थरूर को सौंपे दस्तावेज

Thursday, Aug 23, 2018 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में विभिन्न दस्तावेज गुरुवार को अदालत उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को सौंप दिए। सुनंदा पुष्कर एक लक्जरी होटल में 17 जनवरी, 2014 की रात मृत मिली थीं। इन दस्तावेजों में मामले में विभिन्न गवाहों के दर्ज बयान शामिल हैं। सुनवाई के दौरान भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल से अनुरोध किया कि उन्हें इस मामले में पुलिस को मदद करने की अनुमति दी जाए।

हालांकि थरूर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा तथा वकील गौरव गुप्ता ने अदालत से कहा कि स्वामी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है और पुलिस इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है। इसके बाद अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 सितंबर तय की। अदालत ने थरूर की एक अर्जी पर दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह गवाहों के बयान, आरोपपत्र सहित विभिन्न दस्तावेज उन्हें सौंप दे। अदालत ने सात जुलाई को थरूर को अदालत में पेश होने पर नियमित जमानत दे दी थी। इससे पहले, अदालत ने पांच जून को समन जारी किया था।

shukdev

Advertising