सिंह राशि में आए सूर्य और मंगल, किसी भी तरह की बुरी हवा को उखाड़ फेंकगे ये उपाय

Tuesday, Sep 03, 2019 - 07:37 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
 
सूर्य 17 अगस्त व मंगल 11 अगस्त से सिंह राशि में भ्रमण कर रहे हैं, जिनका 12 राशियों पर निम्न प्रभाव पड़ेगा। मंगल सिंह राशि में 28 सितम्बर तक रहेंगे। किसी भी तरह की बुरी हवा को उखाड़ फेंकगे ये उपाय-

मेष- ज्वर, व्यर्थ, चिंता, संतान से कष्ट एवं मित्र-बांधवों से कलह।
उपाय- नीम का वृक्ष लगाएं, बंदरों को गुड़ चने खिलाएं।

वृष- स्थानान्तरण, उदर विकार, बंधु-बांधवों से दुख, शत्रुओं की वृद्धि, वक्ष: स्थल के रोग तथा मातृ कष्ट।
उपाय- बंदर, माता, दिव्यांग साधुओं की सेवा करें। पितरों के नाम से गंगा स्नान करें, तुला दान करें।

मिथुन- सर्वत्र विजय, सफलता, सोना-चांदी से लाभ, धन एवं प्रभाव में वृद्धि, शत्रु पराजित, चुनाव लडऩे के योग।
उपाय- मसूर दाल के पकवान, मिठाई, बताशे चलते पानी में बहाएं। गुड़, चने, गुलगुले से बंदरों को जिमाएं।

कर्क- धन हानि, झगड़ा, कठोर वचन सुनने पड़ेंगे। दुष्टों, चोरों, पत्नी से सावधान, राज्य सरकार व अग्रि से भय, वाणी दोष से बचें।
उपाय- बंदरों को गुड़, चना व केला खिलाएं, हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद बांटे! लाल फूलों की माला जाखू मंदिर (शिमला) या सालासर (राजस्थान) में चढ़ाएं।

सिंह- जिन जातकों की जन्म राशि सिंह है। ऐसे जातक गृह क्लेश, दाम्पत्य तनाव से बचें। मां बीमार अन्त:करण में शोक आग, जहर, हथियार से हानि की संभावना। मांस मदिरा सेवन व अय्याशी से अर्थसंकट।
उपाय- कुत्तों को मीठी तंदूर की रोटी खिलाएं, हनुमान जी को चोला व ध्वजा चढ़ाएं। बालेश्वर एवं आधारशिला (राजस्थान) तीर्थ के पहाड़ों में 101 लंगूरों को गुलगुले, केला, गुड़-चने खिलाएं।

कन्या- स्त्री व संतान कष्ट से बचें। धन व मान हानि से बच कर चले। चोट व दुर्घटना से सावधान। भाइयों से मतभेद गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र कुचालों से बचें। चोट, दुर्घटना की आशंका।
उपाय- हथियार खंडा जंग लगा हुआ  न रखना। दूध वाला हलवा, खाएं और खिलाएं। भाई की सेवा करें व उसका हिस्सा दें।

तुला- तुला राशि में जन्मे जातक के विरोधी परास्त, प्रॉपर्टी से लाभ, कार्यों में सफलता, नौकरी में तरक्की, मुराद पूरी होगी। राजयोग के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय- बड़े भाई का आशीर्वाद लें।  अनाथ असहाय की तन-मन धन से मदद करें। बंदर व लाल बैल को जिमाएं।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि में जन्मे जातक के कार्यक्षेत्र के उछाल, विरोधियों के षड्यंत्र व कुचालों से बचें। योजनाएं गुप्त रखें। उत्तेजना व क्रोध पर नियंत्रण रखें। कुल दीपक बनने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय- चींटियों को त्रिचोली व मेवा डालें, पक्षियों को लड्डूओं में भुजिया डालें तथा दिव्यांग भूखों को जिमाएं।

धनु- पिता से मतभेद, तीर्थ यात्रा में खर्चा, विदेश यात्रा परंतु पट्ठों में दर्द, राज्य सरकार व राजा के प्रकोप से बचें।
उपाय- शनि शिंगणापुर (महाराष्ट्र) शनि धाम में तेल व ध्वजा नारियल चढ़ाएं तथा सालासर (राजस्थान), जाखू मंदिर (शिमला) में 7 एकाक्षी श्री फल व लाल गुलाब की माला श्री हनुमान जी को भेंट स्वरूप चढ़ाएं।

मकर- गृह क्लेश व दुर्घटना और तनाव से बचें। एम.एच.के. नाम वाले नेताओं से चुनौती मिलेगी, राज्य सरकार से भय, अपनों से विश्वासघात व मित्रों से कष्ट।
उपाय- ताज हरण संकट मोचक पाठ करके रक्षा कवच धारण करें। बड़ों को साष्टांग प्रणाम करें। पिता व बुजुर्गों को अन्न-वस्त्र दें व तीर्थ यात्रा कराएं। 

कुंभ- स्त्री से कलह, व्यापार में कष्ट, नौकरी में स्थानांतरण, नेत्र व उदर विकार, भाइयों से विवाद, स्वजनों से मानसिक व शारीरिक कष्ट।
उपाय- गुरुद्वारे व लंगर में मसूर व उड़द की दाल व सीताफल भेंट करें। श्रम दान करें, बहन, लड़की, साली, भाई की संतान का पालन करें।

मीन- शत्रु परास्त होंगे। व्यापार में व्यक्तिगत प्रभाव में वृद्धि। मुकद्दमे में सफलता, रोग, मुक्ति व धन लाभ, सर्व कार्य सिद्धि।
उपाय- गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करें, बांसुरी बजेगी तो तरक्की बोलेगी। राधा-कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाएं तथा चांदी की बांसुरी चढ़ाएं। 

Niyati Bhandari

Advertising