सिसोदिया मानहानि मामला: तिवारी- हंसराज हंस समेत BJP नेताओं के खिलाफ समन जारी

Thursday, Nov 28, 2019 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा दायर मानहानि मुकदमे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस, नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता और हरीष खुराना के खिलाफ समन जारी किया गया है। दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने इन सभी नेताओं को 18 दिसंबर तक कोर्ट में पेश होने के आदेश दिया है। 


दरअसल सिसोदिया का आरोप है कि इन नेताओं ने उनके ऊपर स्कूलों के निर्माण में 2000 करोड़ का घपला करने का झूठा आरोप लगाया। इससे जनता के बीच उनकी छवि को नुक्सान पहुंचा। कोर्ट ने भाजपा नेताओं को 18 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया है। 

पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत ने बीजेपी द्वारा दायर मानहानि मामले में  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी। केजरीवाल मानहानि के दो मामलों में राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हाजिर हुए और दोनों ही मामलों में उन्हें 10-10 हजार के निजी मुचलके के साथ जमानत लेनी पड़ी। विजेंद्र गुप्ता पर केजरीवाल ने जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।


 

vasudha

Advertising