आतंकवादियों को फंड मुहैया कराने के मामले में KTMF अध्यक्ष को समन जारी

Saturday, Sep 23, 2017 - 10:09 PM (IST)

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने आतंकवादियों को फंड मुहैया कराने के मामले में कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्र्चर्स एसोसियेशन(केटीएमएफ) अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान और कश्मीर विश्वविद्यालय के एक छात्र को एनआईए के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है। 

इस बीच कश्मीर घाटी के व्यापारी और परिवहन संघों ने खान को समन जारी किए जाने के विरोध में 25 सितंबर को हड़ताल का आह्वान किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि खान और शोध छात्र आला फजिली को नई दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में सोमवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। एनआईए आतंकवादियों को फंड मुहैया कराने के मामले में पहले ही कई अलगाववादी नेताओं और व्यवसायियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

Advertising