कश्मीर के शिक्षा संस्थानों में 6 जुलाई से पड़ेंगी गर्मियों की छुट्टियां

Thursday, Jun 29, 2017 - 07:26 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार ने कश्मीर घाटी के सभी शिक्षा संस्थानों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। घाटी में दस दिन के लिए गर्मियों की छुट्टियां 6 जुलाई से पड़ रही हैं और 17 जुलाई को संस्थान फिर से खुल जाएंगे। इस संदर्भ में हायर एजूकेशन के आयुक्त सचिव असगर मसून ने नोटिस जारी किया है।


मसून ने नोटिस जारी किया है कि विंटर जोन में सभी डिग्री कालेजों में 6 जुलाई से छुट्टियां होंगी और संस्थान 17 जुलाई को फिर से खुलेंगे। वहीं स्कूली शिक्षा निदेशक के अनुसार इस दौरान स्कूलों में भी छुट्टियां रहेंगी। वहीं इस बात पर गौर किया जा रहा है कि युनाइटेड जिहाद काउंसिल ने पिछले वर्ष 8 जुलाई को मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी की पूण्यतीथि पर प्रदर्शनों का शैडयूल निकाला है। ऐसे में स्कूलों और कालेजों में छृृट्टियों का निर्णय उचित माना जा रहा है ताकि छात्र किसी तरह से हिंसक प्रदर्शनों में लिप्त न होने पाएं।

 

Advertising