जम्मू संभाग के स्कूलों में बढ़ी गर्मियों की छुट्टियां

Tuesday, Jul 16, 2019 - 01:34 PM (IST)

जम्मू : जम्मू संभाग के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जहां स्कूल 16 जुलाई को खुलने थे वहीं अब 22 जुलाई को खुलेंगे। यह छुट्टियां केवल छात्रों के लिए हैं और शिक्षक वर्ग 16 जुलाई से ही स्कूलों में रिपोर्ट करेगा।


स्कूली शिक्षा विभाग की आयुक्त सचिव सरिता चौहान ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ दोनों ही निर्धारित 16 जुलाई को ही रिपोर्ट करेंगे। वहीं जिन प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टियां बढ़ाए जाने की अवधि के दौरान परीक्षा या गतिविधि निर्धारित की है वे इस शर्त पर स्कूल खोल सकते हैं कि ग्यारह बजे के बाद कोई आउटडोर गतिविधि नहीं करवा सकते हैं और न ही बारह बजे के बाद स्कूल खोल सकते हैं। यह छुट्टियां गर्मी का प्रकोप देखते हुये बढ़ाई गई हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising