इस राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान, 46 दिन बच्चों की मौज, टीचर्स को मिलेगी कम छुट्टी
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आगामी गर्मी की छुट्टियों का शेड्यूल घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, छात्रों को 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक कुल 46 दिन की गर्मी की छुट्टियां दी जा रही हैं। स्कूल 16 जून 2025 को पुनः खुलेंगे, और इसी दिन से नया शैक्षणिक सत्र भी आरंभ होगा।
भीषण गर्मी से बचाव के लिए लिया गया निर्णय
मध्य प्रदेश में मई-जून के दौरान पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, और गर्म हवाएं (लू) बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मौसम विभाग और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के बाद यह फैसला लिया है, जिससे बच्चों को गर्मी से सुरक्षित रखा जा सके। राज्य शिक्षा मंत्री ने बताया कि “बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अत्यधिक गर्मी में स्कूल जाना बच्चों के लिए जोखिमभरा हो सकता है, इसलिए समय से पहले छुट्टियों की घोषणा की गई है।”
शिक्षकों के लिए अलग शेड्यूल
जहां छात्र 46 दिनों की छुट्टी का आनंद लेंगे, वहीं शिक्षकों को केवल 31 दिन की छुट्टी दी गई है। उनकी छुट्टियां 1 मई से 31 मई 2025 तक रहेंगी। इसके बाद 1 जून से शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य होगा। जून के पहले पंद्रह दिनों में वे निम्नलिखित कार्यों में भाग लेंगे:
- नए सेशन के लिए पाठ योजनाएं (Lesson Plans) तैयार करना
- मूल्यांकन रिपोर्ट का विश्लेषण
- शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने हेतु वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग सेशन
- आगामी सत्र की कार्य योजना बनाना
इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल खुलते ही बच्चों को बेहतर और योजनाबद्ध शिक्षा मिल सके।
पढ़ाई नहीं रुकेगी – छुट्टियों में भी जारी रहेगा रिवीजन
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन रिवीजन क्लासेस, होमवर्क असाइनमेंट, और डिजिटल लर्निंग मॉड्यूल्स शुरू करने की योजना बना रहा है। इससे छात्र घर पर रहकर अपनी पिछली पढ़ाई को दोहरा सकेंगे और नए सत्र की शुरुआत में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अभिभावकों की चिंताओं को दूर करते हुए शिक्षा विभाग ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लंबी छुट्टियों के बावजूद छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए। ऑनलाइन सामग्री और टेली-शिक्षा के माध्यम से हम निरंतर सीखने की व्यवस्था करेंगे।”