सुमित्रा महाजन ने की नेताओं से सहयोग की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 08:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार 16 दिन तक सदन में कामकाज नहीं हो पाने पर चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात की और सदन में व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग की अपील की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुमित्रा ने दिन में 11 से अढ़ाई बजे के बीच सत्तापक्ष के साथ-साथ तेलंगाना राष्ट्र समिति, कांग्रेस, बीजू जनता दल (बीजद), तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, अन्नाद्रमुक, तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाई.एस.आर. कांग्रेस के नेताओं से अलग-अलग भेंट करके बातचीत की।

सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल एवं अर्जुन राम मेघवाल के साथ अध्यक्ष ने बैठक की और सरकार के पक्ष को जाना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News