आग लगने के बाद ओडिशा ने सूची से हटाया सम अस्पताल, एक बड़ा झटका

Friday, Oct 21, 2016 - 11:56 PM (IST)

भुवेनश्वर: आेडिशा सरकार ने शुक्रवार को इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड सम हॉस्पिटल को उन चुनिंदा अस्पतालों की सूची से हटा दिया जो राज्य में गरीब रोगियों को निशुल्क उपचार प्रदान करते हैं। सरकार ने सम अस्पताल में आग लगने और उसमें 22 लोगों की मौत की भयावह घटना के चार दिन बाद यह कदम उठाया है। 


पत्र लिखकर कराया अवगत
चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण (डीएमईटी) के निदेशक पीसी महापात्र ने सम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को लिखा कि मुझे यह बताने का निर्देश मिला है कि आईएमएस एंड सम अस्पताल में 17 अक्टूबर को आग की घटना और आपके अस्पताल में मरीजों के उपचार में अव्यवस्था के मद्देनजर सरकार ने आपके अस्पताल को तत्काल सूची से हटाने का फैसला किया है।


असाधारण परिस्थितियों के चलते हटा सूची से
डीएमईटी ने अपने पत्र मंे स्पष्ट किया कि चूंकि राज्य के गरीब रोगियों के हित में असाधारण परिस्थितियों में अस्पताल को सूची से हटाया गया है, इसलिए एमआेयू के अनुसार एक महीने का नोटिस देने की औपचारिकता का पालन नहीं किया गया है। सम अस्पताल राज्य के उन पांच चिकित्सा केंद्रों में शामिल था, जहां गरीबों को आेडिशा राज्य उपचार कोष (आेएसटीएफ) के तहत निशुल्क उपचार मिलता है।


जेपी नड्डा ने भी की थी आलोचना
आेएसटीएफ योजना के तहत बीपीएल परिवार के लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को अपनी भुवनेश्वर यात्रा पर सम अस्पताल को आेएसटीएफ के पैनल में तथा सरकार की अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के दायरे में रखने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की थी।


आग लगने से 22 लोगों को गवानी पड़ी थी जान
खुरदा के जिला कलेक्टर निरंजन साहू ने कहा कि उन्होंने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमआे) की रिपोर्ट के आधार पर सम अस्पताल के लाइसेंस का नवीनीकरण किया था। इससे पहले साहू पर अग्निसुरक्षा नियमों को पूरा नहीं करने वाले अस्पतालों के लिए लाइसेंस के नवीनीकरण पर राज्य सरकार की पाबंदी के बावजूद सम अस्पताल को सशर्त नवीनीकृत लाइसेंस जारी करने का आरोप है।

Advertising