#SukmaAttack लोगों में आक्रोश, फूटा सेलेब्रिटीज का गुस्सा

Tuesday, Apr 25, 2017 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्लीः सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए। जवानों की शहादत के बाद सरकार की तरफ से एक ही बयान आया, हमें हमले पर दुख है और जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। वहीं लोगों से लेकर कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि कब तक हमारे जवान अपना बलिदान देते रहेंगे। सभी ने मांग की कि इस मामले पर अब सरकार को कड़ा रुख दिखाते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

लेखिका तस्लीमा नसरीन ने तो नक्सलियों की तुलना ISIS के आतंकियों से कर डाली। उन्होंने ट्वीट किया, 'ये मूर्ख माओवादी गरीब CRPF के लोगों को क्यों मारते हैं। वे बिल्कुल ISIS के जैसे हैं। वे विचित्र सपने पाले कातिलों का एक झुंड हैं।

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'इन 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चे थे, उनका घर था, उनके सपने थे। हमने इन सैनिकों को निराश किया है। उम्मीद है हम इससे कुछ इस तरह निपटेंगे जिससे कोई नतीजा निकले।'


गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा, '25 CRPF जवानों की हत्या एक राष्ट्रीय त्रासदी है। घात लगाकर किए गए इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को इस जघन्य अपराध के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए।'

 

एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया, 'सुकमा में जान गंवाने सीआरपीएफ जवानों के परिवार को संवेदनाएं। इस तरह खून बहाया जाना गैरजरूरी और दुखद है।'


अजय देवगन ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं हमारे CRPF जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।'

 

सुकमा हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा कि छत्तीसगढ़, कश्मीर, पूर्वोत्तर, क्या हमें और चेतावनी की जरूरत है या फिर हम बहरे हैं. देशवासियों की जान इतनी सस्ती नहीं है।


सैफॉलजिस्ट यशवंत देशमुख ने अपने नाराजगी जाहिर करने के लिए काफी तीखी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा, 'आतंकियों के मानवाधिकार नहीं होते, दानवाधिकार होते हैं। उनका केवल एक ही प्रारब्ध है: समूल संहार, वो भी उनकी रुदाली टोली को ताक पर रख कर।'

 

 

Advertising