लड़ाकू विमान सुखोई ने ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर भरी पहली उड़ान

Sunday, Jun 26, 2016 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में बने सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को लेकर अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई 30 ने पहली बार उड़ान भरी। सुखोई ने यह उड़ान नासिक में भरी। सुखोई ने न केवल सफलतापूर्वक टेक ऑफ किया बल्कि करीब एक घंटा आसमान में रहने के बाद लैंडिंग भी बहुत बढिय़ा तरीके से की। 
 
भारतीय वायुसेना की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई -30 से दुनिया के सबसे ताकतवर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस प्रणाली का परीक्षण सफल रहा है। शनिवार को हुई इस सफल उड़ान से, हवा से जमीन पर मार करने वाली और ढाई टन वजन वाली मिसाइल ब्रह्मोस  वास्तविक परीक्षण उड़ान के बहुत करीब पहुंच गई है। यह परीक्षण आगामी महीनों में किया जाएगा।
 
सुखोई की खासियत
फिलहाल एक सुखोई तीन हजार किलोमीटर तक मार कर सकता है और इस मिसाइल के साथ आने से मारक क्षमता 300 किलोमीटर तक और बढ़ जाएगी। इसकी मारक क्षमता करीब 290 किलोमीटर है। बड़ी बात यह कि 3600 किलोमीटर प्रतिघंटा यानि कि एक किलोमीटर प्रति सेकेंड स्पीड वाले मिसाइल का निशाना अचूक है। दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि इस रेंज के सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को किसी लड़ाकू विमान से लांच किया गया।
Advertising