फेसबुक पर LIVE आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी बोली- यह सब ड्रामा है...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के बेंगलुरु में पारिवारिक कलह से जूझ रहे एक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे हड़कंप मच गया। यह मामला बेंगलुरु के जय नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है।

घरेलू विवाद और पति के गंभीर आरोप

आत्महत्या का प्रयास करने वाले इस व्यक्ति की पहचान सलमान पाशा (हाइड्रोलिक मैकेनिक) के रूप में हुई है जो हाल ही में कुवैत से भारत लौटा था। लगभग चार साल पहले उसकी शादी सैयद निखत फिरदौस से हुई थी। जानकारी के अनुसार शादी के शुरुआती दो साल सब सामान्य था लेकिन जब सलमान विदेश गया और उसकी पत्नी गर्भवती थी तभी से पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। महिला अपने मायके चली गई।

सलमान का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके ससुराल वालों ने उस पर मानसिक दबाव बनाया और पैसे की मांग की। उसने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसकी पत्नी का संबंध सैयद बुरहान उद्दीन से है जो एआईएमआईएम (AIMIM) के तुमकुरु जिला अध्यक्ष हैं। सलमान ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने उसे अपने दो बच्चों से मिलने तक नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भीषण बस हादसा: यात्रियों से भरी बस पर चट्टान गिरने से 15 लोगों की दर्दनाक मौ/त

फेसबुक लाइव में लगाए आरोप और आत्महत्या का प्रयास

फेसबुक लाइव के दौरान सलमान ने भावुक होकर कई आरोप लगाए। उसने आरोप लगाया कि महिलाओं के थाने ने भी उसकी पत्नी और ससुराल वालों का ही साथ दिया। उसने बताया कि उस पर पहले भी झूठा केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। वीडियो के अंत में उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। उसे तुरंत तुमगुरु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सलमान के परिवार ने इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: लुटेरे बने मेहमान! डॉक्टर के घर चाय-नाश्ता किया, परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की चोरी, फिर कार लेकर...

पत्नी का इनकार और पुलिस की कार्रवाई

दूसरी ओर सलमान की पत्नी सैयद निखत फिरदौस ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सलमान ड्रामा कर रहा है और पहले भी साबुन का पानी पीने का नाटक कर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें एसिड से जलाने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत उन्होंने पहले ही पुलिस में दर्ज कराई थी। उनके अनुसार सलमान लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए ऐसा कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि वे दोनों पक्षों के बयान दर्ज करेंगे और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News