सुधा मूर्ति ने युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित कहा – ‘बाहर निकलें और वोट करें''

Friday, Apr 26, 2024 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में आज लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग सुबह से शुरु हो चुकी है। इसी बीच आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने बंगलूरू के बीईएस मतदान केंद्र पर मतदान कर लोगों से भी अपील की है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घर पर न बैठे बाहर निकले और वोट करें।


सुधा मूर्ति ने कहा कि 'मैं सभी को कहना चाहती हूं कि घर न बैठे रहें, बाहर निकलें और वोट करें। यह आपका अधिकार है और अपने नेता का चुनाव करें। मुझे हमेशा से लगता है कि शहरों में लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं। मेरी उम्र के लोग भी ज्यादा वोट कर रहे हैं, तो मैं युवाओं से अपील करूंगी कि वह आएं और वोट करें।' 

सुधा मूर्ति के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैंगलौर में मतदान किया। उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर मतदान करें। मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसी के लिए वे बाहर आ रहे हैं। वे पीएम मोदी को अपना कार्यकाल जारी रखते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि विपक्ष के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है। उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है इसलिए वे लगातार प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं। वे व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और इससे भी बुरी बात यह है कि वे ऐसी चीजें ला रहे हैं जिन्हें वे खुद लागू नहीं कर सकते।'

Radhika

Advertising