20 साल बाद ओडिशा में ऐसा तूफान, रेस्क्यू के लिए नेवी के 3 जहाज व 4 हेलिकॉप्टर तैनात

Friday, May 03, 2019 - 10:53 AM (IST)

भुवनेश्वरः चक्रवात तूफान फनी ने ओडिशा के तट पर दस्तक दे दी है। फनी के टकराने के बाद राज्य में 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। 20 साल बाद इस तरह के तूफान से ओडिशा दो-चार हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद यह पहली बार होगा, जब राज्य इतने भीषण तूफान का सामना कर रहा है। 1999 में आए सुपर साइक्लोन में 10 हजार लोगों की जान चली गई थी। उस तूफान की रफ्तार 270-300 किलोमीटर प्रति घंटा की थी। वहीं फनी के चलते इस समय राज्य में 225 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और करीब 4 से 6 घंटे तक इलाके में स्थिति बेहद भीषण बनी रहेगा और धीरे-धीरे यह कमजोर होगा।
 

रेस्क्यू के लिए टीमें तैनात
राज्य में रेेस्क्यू के लिए नेवी के तीन जहाज और चार हेलिकॉप्टरों समेत चीता को भी तैनात करके रखा गया है।
 

 

चुनाव आयोग ने हटाई आचार संहिता
चुनाव आयोग ने बचाव और राहत कार्यों की सुविधा के लिए 11 जिलों से आदर्श आचार संहिता हटा ली है। इसके अलावा आयोग ने गजपति और जगतसिंहपुर जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने को भी मंजूरी दे दी है।

Seema Sharma

Advertising