भारत में इतने प्रतिशत लोग नहीं लगवाना चाहते बूस्टर डोज़

Sunday, Feb 06, 2022 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इन दिनों सरकार का ध्यान बूस्टर डोज़ की तरफ हो गया है। स्थानीय सर्किलों द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि वर्तमान में 42 प्रतिशत लोग बूस्टर डोज़ लेने के इच्छुक नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 फरवरी तक केवल 1.25 करोड़ डोज़ दी गई हैं। आपको बता दें कि 42 प्रतिशत में से 29 प्रतिशत लोग तो कोविड से पीडित हैं जोकि बूस्टर डोड़ बाद में लेने की योजना बना रहे हैं। डेटा विश्लेषण से पता चला है कि इनमें से 14 प्रतिशत लोग बूस्टर डोज़ नहीं लेना चाहते, जबकि 28 प्रतिशत लोग अधिक जानकारी की प्रतीक्षा में हैं।

आखिर लोग क्यों नहीं लेना चाहते बूस्टर डोज़
बूस्टर डोज़ को लेकर इन दिनों गलत सूचनाएं और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसी लिए अब लोगों को लग रहा है कि बूस्टर डोज़ शायद प्रभावी नहीं है।

Hitesh

Advertising