भारत में हुआ 3 महीने के पाकिस्तानी बच्चे का सफल इलाज

Wednesday, Jul 19, 2017 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के रहने वाले महज 3 महीने के रोहान के दिल में सात छेद थे। जब अपने देश में उन्हें इलाज की गारंटी नहीं मिली तो उसके परिवार ने भारत में उनका इलाज कराने का निर्णय लिया। लेकिन भारत में मेडिकल वीजा पाना आसान नहीं था। पिता कंवल सिद्दीकी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी और उनकी फरियाद तुरंत सुन भी ली गई।

इसके बाद रोहान को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ है और पाकिस्तान वापिस लाैट रहा है। डाक्टरों का कहना है कि रोहान का इलाज आसान नहीं था, लेकिन टीम ने पूरी मेहनत से इलाज किया। इसके बाद आज रोहान की स्थिति पूरी तरह से दुरुस्त है। कंवल ने भारत का शुक्रिया अदा किया और कहा कि भले ही लोगों के मन में गलत धारणा हो लेकिन भारत और पाकिस्तान के लोग एक दूसरे के बारे में अच्छा ही सोचते हैं।

Advertising