भारत की MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, मिनटों में तबाह करेगी दुश्मनों के जहाज

Tuesday, Mar 07, 2023 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना ने मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण को INS विशाखापतनम से अंजाम दिया गया और ये एक एंटी शिप मिसाइल है जो दुश्मनों के जहाज को मिनटों में तबाह कर देगा।

 

INS विशाखापट्टनम डेस्ट्रॉयर में 32 एंटी-एयर बराक मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं जिनकी रेंज 100 किलोमीटर है या बराक 8ER मिसाइलें भी तैनात हो सकती हैं, जिसकी रेंज 150 किलोमीटर है। इसमें 16 एंटी-शिप या लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइलें लगाई जा सकती हैं, यानि इन दोनों मिसाइलों से लैस होने के बाद ये युद्धपोत समुद्री शैतान की तरह दुश्मन के जहाजों और विमानों पर मौत बनकर टूट पड़ेगा। MRSAM को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इजरायल के IAI कं

Seema Sharma

Advertising