बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO टीम को दी बधाई

Thursday, Apr 04, 2024 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से रणनीतिक कमान ने 3 अप्रैल को ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के पास बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

परीक्षण के दौरान मिसाइल अपने सभी उद्देश्यों को हासिल करते हुए पूरी तरह सफल रही। मिसाइल परीक्षण के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रणनीतिक कमान के प्रमुख और डीआरडीओ और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण के लिए इससे जुड़ी टीम के सभी अधिकारियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

 

rajesh kumar

Advertising