ED पर SC के फैसले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का कांग्रेस पर तंज, ''चिकन खुद फ्राई होने आ गया''...

Wednesday, Jul 27, 2022 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने वाला फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए PMLA के तहत जांच, तलाशी, गिरफ्तारी और संपत्तियों को अटैच करने जैसे ईडी की शक्तियों बरकरार रखा। साथ ही कोर्ट ने कहा कि मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तारी की प्रक्रिया मनमानी नहीं है।

 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि  PMLA को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पी चिदंबरम और अन्य नेताओं के लिए 'चिकन खुद तलने के लिए आ जाने' जैसा है। पी चिदंबरम ने यूपीए की सरकार में ईडी को शक्तियां दी थीं।

 

वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस जो विषय उठा रहे हैं वह न ही देश के लिए है और न ही पार्टी के लिए बल्कि ये परिवार को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जवाब देना ये उनकी आवश्यकता है यही उन्हें करना चाहिए।

Seema Sharma

Advertising