सब-इंस्पेक्टर ने पेश किया बिहार पुलिस का अनदेखा रुप, तस्वीर हो रही वायरल

Tuesday, Nov 21, 2017 - 07:11 PM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस अकसर अपनी लापरवाही के चलते सवालों के कटघरे में घिरी हुई नजर आती है। इसके विपरीत बिहार पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है, जिसमें राज्य की पुलिस का एक अनदेखा रुप देखने को मिला है।

दरअसल इस तस्वीर में वैशाली जिले के लालगंज थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर अशोक राय ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका, जिसने अपनी बाइक पर पांच बच्चों को बैठा रखा था। 

सब-इंस्पेक्टर अशोक राय ने पुलिस फ्रेंडली मुहिम के चलते बाइक सवार के सामने हाथ जोड़कर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने बाइक सवार को समझाते हुए कहा कि वह सरकार की परिवार योजना को भी ध्यान में रखें। 

सब-इंस्पेक्टर ने बिहार पुलिस की एक अनोखी तस्वीर लोगों के सामने पेश की है। इस व्यवहार के चलते सब-इंस्पेक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं। 

Advertising