दिल्ली: IB निदेशक के आवास पर तैनात CRPF के ASI ने अपनी सर्विस गन से खुद को मारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसएआई) ने यहां खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के आवास में एक गार्ड पोस्ट पर अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

 पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान 53 वर्षीय राजबीर सिंह के तौर पर की गई है, जो आईबी निदेशक के आवास पर एक गार्ड पोस्ट पर तैनात था। अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को सिंह का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News