कश्मीर: स्कूली बच्चों को 'रघुपति राघव राजाराम' गाते देख भड़की महबूबा मुफ्ती, बोली-सरकार चला रही हिंदुत्व का एजेंडा

Tuesday, Sep 20, 2022 - 09:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विद्यार्थियों को हिंदू भजन गाने का निर्देश देना कश्मीर में केंद्र सरकार के ‘असली हिंदुत्व एजेंडा' को उजागर करता है।

 

मुफ्ती ने ट्विटर पर कुलगाम जिले के एक स्कूल का वीडियो साझा किया, जिसमें विद्यार्थी और शिक्षक महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम'' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद करना और यहां के विद्यार्थियों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देशित करना कश्मीर में भारत सरकार के वास्तविक हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है। इन आदेशों को नकारना पीएसए और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) को आमंत्रित करता है। यह वह कीमत है जो हम इस तथाकथित ‘बदलता जम्मू-कश्मीर' के लिए चुका रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising